चुनाव को लेकर विधायक पर एफआईआर
लॉयन न्यूज,बीकानेर,5 अप्रैल। चुनाव को लेकर मुकदमों का दौर अब भी जारी है। करीब एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी लगातार विधायकों पर मुकदमें दर्ज हो रहे है। पहले शिव से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद आज ही आरएलपी सुप्रीमो और विधायक हनुमान बेनीवाल पर कुचेरा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। लोकसभा चुनाव के मतदान वाले दिन शाम को हनुमान बेनीवाल ने समर्थकों के साथ विवाद को लेकर कुचेरा में घेराव व सभा की थी। इसी को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया।

 

वहीं शेरगढ़ से विधाायक बाबूसिंह राठौड़ पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के एसआई ने मामला दर्ज कराया है। जोधपुर के चामू थाने में दर्ज हुए मामले की जांच सीआईडी-सीबी करेगी। इस मामले में चामू थाना एसएचओ ओमप्रकाश की ओर से एक मामला पहले से दर्ज है। रिपोर्ट में बताया कि 26 अप्रैल को उसकी ड्यूटी नाथडाऊ गांव के मतदान केंद्र पर लगी हुई थी। वहां कुछ मतदाता अपना फोटो पहचान पत्र नहीं लेकर आए थे। उन्होंने मतदाताओं को अपनी फोटो आईडी लाने के लिए कहा था।

 

इस पर वहां हंगामा शुरू कर दिया था और कुछ ही देर में वहां पर विधायक बाबू सिंह भी आ गए और हंगामा करने लगे। जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ मेरी तरफ बढऩे लगी। मुझे भीड़ की ओर से मेरे पर हमला करने का आभास हुआ। विधायक ने मेरे साथ बूथ पर अपमानजनक व्यवहार किया। इसके बाद वह जबरन बूथ के अंदर घुसे और पीठासीन अधिकारी बालू सिंह खींची से भी बदतमीजी की थी।