पढ़ें पूरी खबर

लॉयन न्यूज, बीकानेर। महिलाओं और बच्चियों पर होने वाले अपराधों को रोकने सहित इनको सुरक्षित करने के लिए राजस्थान पुलिस ने आत्मरक्षा के गुर सिखाने का निर्णय लिया है। राजस्थान पुलिस के महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने इस आशय का एक आदेश जारी करते हुए सभी पुलिस महानिरीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों को भिजवा दिया है। इस आदेश की पालना में 1 जनवरी से ही आत्मरक्षा की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। बीकानेर पुलिस के एएसपी पवन मीणा ने बताया कि आत्मरक्षा की ट्रेनिंग का एक सेशन सात दिवस का होगा। जो कि 1 जनवरी से शुरू होगा। वहीं यह ट्रेनिंग सेशन लगातार चलेगा। बीकानेर में किसी एक सेंटर पर यह सेशन शुरू करने का प्लान है जो तय करने पर विचार चल रहा है। उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण बिल्कुल निशुल्क दिया जाएगा, जिसमें मास्टर ट्रेनर आत्मरक्षा के गुर सिखायेंगे। बीकानेर संभाग आईजी जोस मोहन ने बताया कि महानिदेशक के आदेश की पालना शुरू करते हुए महिलाओं व बच्चियों के लिए बीकानेर संभाग के सभी जिलों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम लागू किया जा रहा है। जोस ने कहा कि इसमें संभाग की हर उम्र की बच्ची, किशोरी, युवती व महिला को सात दिन का समय निकालकर इस निशुल्क प्रशिक्षण से लाभान्वित होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि इसमें ट्रेनिंग लेने के बाद देश की हर उम्र की बेटियां सुरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकेंगी। वहीं अपराधियों से बचकर स्वयं की सुरक्षा के साथ देश को सुरक्षित कर सकेगी।