लोकसभा चुनावों में पेपर-लीक की गुंज
लॉयन न्यूज,बीकानेर,13 अप्रैल। लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी बयानबाजी अपने पुरे परवान पर है। ऐसे में सभी सियासी दल एक-दूसरे पर आरोपों की बौछार कर रहे हैं। पीएम मोदी के साथ रोड़ शो में शामिल रहे प्रदेश सरकार के मंत्री किरोडी बाबा ने एक बार फिर पेपर लीक को लेकर पूर्ववर्ती सरकार पर हमला किया है। किरोड़ी बाबा ने एक चुनावी सभा में कहा कि चुनावों के बाद एमएलए,पूर्व मंत्री जेल जाएंगे। बाबा ने कहा कि भ्रष्ट नेता ईडी से बचाओ का शोर मचा रहे हैं।

 

आप लोग विश्वास रखिए, ये सब जेल में जाएंगे। मंत्री मीणा कोटा के पीपल्दा में शनिवार को लोकसभा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। बाबा ने इस दौरान प्रहलाद गुंजल का नाम लिए बिना कहा कि हमारे साथ आंदोलन में साथ रहे नेता शांति धारीवाल के चक्कर में आ गए है। ऐसे में बाबा ने धारीवाल के जरिये गुंजल को भी निशाने पर लिया।

 

बाबा ने कहा कि युवाओं का भविष्य खराब करने वालों से कहना चाहता हूं, चाहे बड़ा नेता हो, चाहे एमएलए हो, अभी तो हम एमएलए और मंत्री को नहीं डाल रहे हैं। सब चोर एक हो रहे हैं, ईडी से बचाओ, ईडी से बचाओ का शोर मचा रहे हैं, जनता के बीच जा रहे हैं। इसलिए चुनाव के बाद राजस्थान में एक-एक को पकड़ कर जेल में डालेंगे। ये मैं आपको भरोसा दिलाता हूं।