श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर  मोबाइल पर नि:शुल्क एपलिकेशन ‘एग्रीबोलो शुरू किया जा रहा है। यह बुधवार से विधिवत रूप से काम करना शुरू कर देगा। इस पर किसानों को खेती, बागवानी, पशुपालन आदि से जुड़ी जानकारी मिलेगी। यहां की कम्पनी एग्री लाइफ टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने प्रधानमंत्री के नारे स्टार्ट अप इंडिया से प्रेरित होकर इसे प्रारम्भ किया है। कम्पनी के प्रमुख तकनीकी सलाहकार डॉ. बीएस खुराना ने सोमवार को बताया कि एग्रीबोलो से प्रथम चरण में राजस्थान, पंजाब एवं हरियाणा के किसान लाभान्वित होंगे। हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा पंजाबी में सभी जानकारी मिलेगी। अगले चरण में पूरे देश में इसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसे डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू .एग्री बोलो.कॉम के माध्यम से नि:शुल्क डाऊन लोड किया जा सकता है। टोल फ्री नम्बर 18001200800 पर कॉल करके किसान फसल संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।