लॉयन न्यूज,बीकानेर। माईइनोस्पेस गु्रप को मुम्बई में आयोजित 361 डिग्री डिजाइन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय सम्मेलन में इंडियन आर्किटेक्ट एंड बिल्डर मैगज़ीन द्वारा प्रोडक्ट-डिजाइन वर्ग में सर्वश्रेष्ठ यंग डिजाइनर – 2018 अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उनकी इनोवेटिव गेम ऑफ थ्रोन्स विंडो डिजाइन के लिए दिया गया।

आई.आई.टी. रुड़की के युवा आर्किटेक्ट्स एवं इंजीनियर्स (आर्किटेक्ट विवेक वशिष्ठ, आर्किटेक्ट मनोज मधु एवं गौरव जाजोदिया) माईइनोस्पेस ग्रुप के रूप में विगत चार वर्षों से बेंगलुरु (कर्नाटक), कोचिन (केरल) और राजस्थान (झुंझुनूं, पिलानी, कोटा, बीकानेर व जयपुर) सहित भारतवर्ष के दस से भी अधिक राज्यों के अनेक छोटे-बड़े शहरों में आर्किटेक्चर, इनटीरियर डिज़ाइन और कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट्‍स करते हुए भारत में इस क्षेत्र को नया आयाम दे रहे हैं।

माईइनोस्पेस के को-फॉऊंडर व प्रिंसिपल आर्किटेक्ट, झुंझुनूं, राजस्थान मूल के आर्किटेक्ट विवेक वशिष्ठ ने बताया कि माईइनोस्पेस टीम को अगले माह श्रीलंका में होने वाली डिज़ाइन एक्सीलेंस अवार्ड्स सेरेमनी 2017 में भी आमंत्रित किया गया है जहाँ उनकी फ़र्म को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंटीरियर डिजाइनरस द्वारा राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।