फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पाया काबू
लॉयन न्यूज नेटवर्क। चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील में नेशनल हाईवे-11 पर गुरुवार शाम चलती कार आग का गोला बन गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना पर मिलने रतनगढ़ नगरपालिका की फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

जयपुर निवासी मुकेश शर्मा गुरुवार शाम रतनगढ़ स्थित अपने ससुराल आ रहा था। तभी रतनगढ़ में एनएच-11 पर होटल हवेली के पास कार के एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया। कार में धुआं उठता देखकर मुकेश गाड़ी से नीचे उतर गया। इसी दौरान कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इस मामले का रतनगढ़ पुलिस थाना में किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।