नई दिल्‍ली। पीएम नरेंद्र मोदी केरल में एक इलेक्शन रैली में दी गई अपनी स्पीच की वजह से ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। #PoMoneModi हैशटैग ट्रेन्ड कर रहा है। दरअसल, पीएम ने अपनी स्पीच के दौरान केरल को सोमालिया से कंपेयर कर दिया। उन्होंने कहा, ”बेसिक ह्यूमन नीड और हेल्थ सर्विसेज के मामले में केरल की हालत सोमालिया से भी खराब है।”

केरल के सीएम ने भी पीएम को लिखा लेटर…

 – सीएम ओमान चांडी ने पीएम को लेटर लिखकर उनसे कहा है कि उन्होंने केरल का अपमान किया है।
– यह लेटर मंगलवार को सार्वजनिक हो गया। लेटर में चांडी ने लिखा है, ”पीएम ने जो बेसलेस क्लेम किया है वह ठीक नही है।”
– ”क्या एक पीएम के लिए यह शर्मनाक बात नहीं है कि उनके देश में सोमालिया जैसा एक स्टेट मौजूद है।”
– बता दें कि ट्विटर पर जो #PoMoneModi ट्रेन्ड कर रहा है उसमें ‘पो मोन’ का मलयालम में मतलब ‘गो बैक मोदी’ (मोदी वापस जाओ) होता है।

क्या था मोदी का बयान?

– पीएम ने सोमवार को तिरुअनंतपुरम में केरल के एसटी कम्युनिटी में नवजात बच्‍चों की मृत्‍यु दर का जिक्र करते हुए कहा था कि यह आंकड़ा सोमालिया से भी ज्‍यादा है।
– कांग्रेस ने इस मुद्दे को भुनाने के लिए बीजेपी और पीएम पर हमला बोल दिया।

ट्विटर पर शेयर हुए कुछ ऐसे कमेंट

@saptarishibasu
सप्‍तर्षि बासु ने लिखा है कि जब उन्‍होंने बिहार के लोगों पर हमला किया तो बिहार की जनता ने जवाब दे दिया, अब केरल की बारी है।
@entair_bramvi
केरल देश का गर्व है, सर्वश्रेष्‍ठ लिंग अनुपात, श्रेष्‍ठ शिक्षा के आंकड़े।
@thakur
अपने अगले भाषण में केरल के लोगों को बताना कि आपने किस जेल में इटालियन मरीन को रखा है।
@sunil_verma
सुनील वर्मा ने लिखा है कि मोदी द्वारा केरल की तुलना सोमालिया से करने का सबसे सही जवाब होगा कि हर एक भाजपा उम्‍मीदवार यहां चुनाव हार जाए।
@sulyavtthaungle
सुल्‍याब थेत्‍तुंगल ने लिखा है आप मेरे घर आए और मेरी बेइज्‍जती की और फिर मुझसे कमरा किराए से मांग रहे हैं।
@DuttBurkha
The arithmetic of Kerala explained below, Kerala literacy 94%, BJP vote share 6% That makes it 100%
‏@anuarka1
This s the reason y people ask your qualification #PoMoneModi
@periyakulam
Calling the land of Parausrama, as #Somalia is an insult to the pride of every Keralite and every Indian
‏@yadhurajeevan
Shame on you!! Now I can’t respect you Don’t mess with malayalees