वोटिंग के दौरान हंगामा
लॉयन न्यूज,बीकानेर,19 अप्रैल। बीकानेर,श्रीगंगानगर,चुरू,नागौर सहित प्रदेश की 12 सीटों पर वोटिंग अपने अंतिम चरण में है। चुरू से विधायक द्वारा कर्मचारियों को धमकी देने और फर्जी वोटिंग रोकने पर मारपीट की खबरें सामने आयी है।
चुरू के लोहिया कॉलेज में मतदान केन्द्र पर वोटिंग के दौरान जायजा लेने के लिए विधायक हरलाल सहारा पहुंचे। जहां पर विधायक ने बूथ पर अव्यवस्था देखकर भड़क गए और कर्मचारियों को धमकी तक दे डाली। विधायक हरलाल ने कर्मचारियों को कहा कि गड़बड़ी हुई तेा बाड़मेर ट्रांसर्फर करवा देंगे।

 

वहीं चुरू के रामपुर रेणु के बूथ पर विवाद हो गया। जहां पर फर्जी मतदान रोकने की बात को लेकर रामपुर रेणु के बूथ संख्या 36 पर बूथ एर्जेंट अनूप के सिर पर टेबल से हमला कर दिया। जिससे अनूप के सिर पर चोट आई है। उसने बताया कि नरपत सिंह और नाहर सिंह ने उसके साथ फर्जी मतदान की बात को लेकर मारपीट की है। पीडि़त ने भालेरी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घायल बूथ एजेंट अनूप को डीबी अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।