आमजन होता रहा परेशान
लॉयन न्यूज,बीकानेर,2 मई। टे्रफिक व्यवस्था को लेकर शहर में हर रोज कई मर्तबा जाम लग जाता है जो कि काफी परेशानियों का सबब बनता है। ऐसा ही दृश्य आज शाम को सामने आया। रात को करीब 9 बजे के आसपास नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के बाहर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। स्थानीय निवासी और रिपोर्टर राजेश छंगाणी ने बताया कि नगर सेठ लक्ष्मीनाज मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते है। जहां पर कई मर्तबा अत्यधिक दर्शनाथी होने के कारण वाहनों को बाहर खड़ कर दिया जाता है।

 

जिसके चलते जाम लग जाता है और घंटो लोग परेशान होते रहते हैं। छंगाणी ने बताया कि आज भी गंगाशहर से लक्ष्मीनाथ जी और आने वाले वाहन और बड़ा बाजार क्षेत्र से लक्ष्मीनाथ जी की और आने वाहन आमने-सामने हो गए। जिसके चलते जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया। स्थानीय लोगों की मांग है कि नियमित रूप से पुलिसकर्मी की अगर यहां पर ड्यूटी हो तो जाम से निजात मिल सकती है। बता दे कि शहरी क्षेत्र के बड़ा बाजार क्षेत्र,चूडी बाजार,टैक्सी स्टैंड क्षेत्र में दिन में कई मर्तबा जाम लग जाता है।