लॉयन न्यूज, बीकानेर।  मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अक्सर अपने एप में नए-नए फीचर्स एड करता रहता है। एक बार फिर से व्हाट्सऐप ने अपने एप में नया फीचर एड किया है। इस फीचर का फायदा व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलेगा। इस फीचर में मैसेज कुछ समय बाद अपने आप ही डिलीट हो जाएंगे। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप के इस खास फीचर को एंड्रॉयड पब्लिक बीटा वर्जन v2.19.275 के साथ टैस्टिंग शुरू कर दिया है। जल्द ही इस सभी यूजर्स के लिए अपटेड कर दिया जाएगा। इस फीचर को Dissapearing Message फीचर नाम दिया गया है।

अपने आप गायब होगा मैसेज
फिलहाल आपको व्हाट्सऐप के फीचर्स का लाभ नहीं मिलेगा। इसकी टेस्टिंग पर फिलहाल काम चल रहा है। टेस्टिंग सफल होने के बाद उसे बग-फ्री रूप से व्हाट्सऐप अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। इस फीचर के तहत आपके चैट बॉक्स से कुछ समय बाद मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे।

टाइम सेट करके का ऑप्शन
इस फीचर को अपटेड करने के बाद आपको व्हाट्सऐप में एक ऑप्शन मिलेगा। आपको अपने मैसेज बॉक्स से मैसेज डिलीज करने का टाइम सेट करना होगा। इसके लिए 1 घंटा, 1 दिन, 1 हफ्ता, 1 महीना या 1 साल टाइम सेट करने का ऑप्शन होगा। आप जो वक्त चुनेंगे मैसेज बॉक्स से मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा।

IOS यूजर के लिए है ये फीचर

यह फीचर अभी सिर्फ IOS वर्जन पर ही उपलब्ध कराया गया है, लेकिन जल्द ही ये आम हो जाएगा। हालांकि ये नहीं बाताया गया है कि इस फीचर का लाभ कब तक ले पाएंगे इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। लेटेस्ट बीटा वर्ज में सिर्फ गायब होने वाले मैसेज का फीचर है, बल्कि डार्क मोड का भी सपोर्ट दिया गया है। अगर आप अभी इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के लिए साइन अप करना होगा।