दुबई। सउदी अरब में मैच शुरू होने से ऐन पहले एक फुटबॉलर के बाल काटने के आदेश दिए गए। यह आदेश देश में खिलाड़ियों को गैर-इस्लामिक हेयरस्टाइल नहीं रखने को लेकर बनाए गए नियमों के तहत है। बाल काटने का यह वीडियो इन दिनों वायरल है। यह वाकया हुआ अल शबाब क्लब और सउदी अरब की राष्ट्रीय टीम के गोलकीपर वलीद अब्दुल्लाह के साथ। वे मैच से पहले मैदान पर अपने साथियों के साथ जुड़ने जा ही रहे थे, उसी समय मैच अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। वीडियो फुटेज में वलीद के साथी खिलाड़ी और क्लब के अधिकारी निराशा में प्रतिक्रिया देते दिखाई दे रहे हैं। वलीद ने छोटा मोहाक रखा था, जिसे मैच अधिकारियों ने कैची से साइडलाइन पर ही बराबर कर दिया। स्थानीय मीडिया के अनुसार सउदी फुटबॉल फेडरेशन के नियमों का हवाला देकर यह पूरी कार्रवाई की गई। सउदी खेल महासंघों ने इस तरह के हेयरस्टाइल के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

युवा संगठनों ने की थी ऐसी मांग : वेबसाइट अरियादियाह के अनुसार, राज्य के युवा संगठन के प्रमुख ने पहले खेल महासंघों और ओलिंपिक समिति से “कजा पर प्रतिबंध” लगाने की मांग की थी, जिससे फुटबॉलरों पर विचित्र स्टाइल पर अरबी नाम का उपयोग करने की मनाही होगी। अल जजीरा अखबार में एक कमेंटेटर ने लिखा, ऐसे हेयरकट इस्लाम और सउदी परंपरा के खिलाफ है। लेख में फुटबॉल महासंघ से उन खिलाड़ियों पर यह नियम लागू किए जाएं, क्योंकि उनके विचित्र हेयरकट स्कूल में उनके प्रशंसक अपनाते हैं। सउदी अरब में स्थानीय क्लबों के लिए खेलने वाले विदेशी फुटबॉलरों को भी इस्लाम के सख्त नियमों का पालन करना पड़ता है।