लोकसभा चुनाव
लॉयन न्यूज,बीकानेर,7 मई। लोकसभा चुनावों को लेकर आज तीसरे चरण की वोटिंग खत्म हो गयी है। दस राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 93 सीटो ंपर सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजते-बजते करीब 64 फीसदी हुई है। पहले और दूसरे चरण के मुकाबले प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है हालांकि मामूली बढ़त हुई है। 93 सीटों पर
चुनाव आयोग के मुताबिक, 64.08 प्रशित लोगों ने वोट डाले। असम में सबसे ज्यादा 75प्रतिशत, सबसे कम महाराष्ट्र में 53 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।
पश्चिम बंगाल में 73.93 प्रतिशत,बिहार में 56.41,छतीसगढ़ में 66.92,दादर नगर हवेली अंडमान और दीव में 65.23,गोवा में 72.98,गुजरात में 55.83,कर्नाटक में 66.26,मध्य प्रदेश में 62.48,महाराष्ट में 53.74,उतरप्रदेश में 56.23 वोटिंग हुई है।
बिहार में वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी और होमगार्ड जवान की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ के जशपुर में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग वोटर की मौत हो गई।
वहीं, पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के भाजपा कैंडिडेट और टीएमसी समर्थक के बीच झड़प हुई है। यूपी के संभल में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया। इसमें कुछ लोग घायल हो गए।