नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (एचआई) ने सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र राज्य को दस लाख रुपये की मदद देने की बुधवार को घोषणा की। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ समेत अन्य कई जिलों में लोग सूखे की मार झेल रहे हैं जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित किसान हैं। लोगों को पीने के पानी की भी समस्या हो रही है और बड़े पैमाने पर फसल नष्ट हो चुकी है। इस दिशा में मदद करने के लिये एचआई ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को दस लाख रुपये देने का फैसला किया है। इस स्थिति पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये एचआई के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलेना नार्मन ने कहा, ‘यह हृदयविदारक स्थिति है जिसका सामना महाराष्ट्र को करना पड़ रहा है। हम राज्य के किसानों को किसी भी तरह से राहत देने के लिये अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। यह ऐसा समय है जब हर किसी को आगे आकर प्रभावित किसानों की मदद करनी चाहिए।’