लुधियाना से ले जा रहे थे गुजरात
लॉयन न्यूज बीकानेर। चूरू जिले की दूधवाखारा पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान कंटेनर से पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 600 कार्टन बरामद किए हैं। पुलिस ने तस्करी करने वाले दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई के अनुसार, सोमवार रात एनएच 52 पर नाकाबंदी लगा रखी थी। तभी सामने से आ रहे कंटेनर को रुकने का इशारा किया। पुलिस की ओर से तलाशी लेने पर कंटेनर पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 600 कार्टन मिले। पुलिस ने शराब और कंटेनर को जब्त कर लिया। पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले बाड़मेर धनाउ निवासी खेमाराम मेघवाल (24) और अमुलख मेघवाल (31) को गिरफ्तार कर लिया।

 

थानाधिकारी अल्का बिश्नोई के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में तस्कारों ने बताया कि शराब वह लुधियाना से गुजरात तस्करी करने ले जा रहे थे। रास्ते में ही दूधवाखारा पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस की ओर से पकड़ी शराब और बंद बॉडी कंटेनर की बाजार में कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई में दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई, कॉन्स्टेबल जयप्रकाश और संजय की अहम भूमिका रही। इनके अलावा टीम में हेड कॉन्स्टेबल जगदीश प्रसाद और कॉन्स्टेबल धर्मपाल शामिल थे।

 

बता दें कि साल 2024 में शराब तस्करी पर रोक लगाने की दूधवाखारा पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले जनवरी महीने में ही 400 कार्टन पंजाब निर्मित शराब और दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा दूसरी कार्रवाई 22 जनवरी को की है। जिसमें 600 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।