महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहे युद्धाभ्यास शत्रुजीत में लेप्टिनेंट जनरल शौकीन चौहान की कमान वाली भारतीय सेना की विशिष्ट स्ट्राइक वन कोर भीषण गर्मी और आंधियों के बीच दुश्मन के इलाके में आक्रमण का अभ्यास कर रही है।अभ्यास के दौरान फार्मेशन द्वारा बखतरबंद दस्तों, पैदल सेना, वायु सेना और सहायक अंगों के समन्वय रूप से युद्ध क्षेत्र में तैनाती से अवगत कराया गया। विभिन्न गु्रपों की क्षमता को परखा गया ताकि वे हवाई तथा जमीनी युद्धाभ्यास कर सके।  सैनिकों को विभिन्न बाधाएं पार करने के तौर-तरीके और परिवर्तित संचार साधनों के उपयोग की भी जानकारी दी गई। कोर ने नाभिकीय संक्रमित वातावरण में युद्ध करने की क्षमता का अभ्यास किया गया।

कमांडिंग इन चीफ ने किया दौरा

जनरल ऑफिसर कमांडिग-इन-चीफ दक्षिण-पश्चिमी कमान  लेप्टिनेंट जनरल सरथ चन्द  द्वारा युद्धाभ्यास क्षेत्र का दौरा किया गया। लेप्टिनेंट जनरल चौहान ने उन्हें प्रशिक्षण की जानकारी दी। आर्मी कमाण्डर ने सैन्य रचना की क्षमता एवं प्रशिक्षण पर संतोष व्यक्त किया।  उन्होंनें सैनिकों को आगाह किया कि आधुनिक युद्ध क्षेत्र में प्रस्तुत क्षण भंगुर अवसरों का दोहन करने के लिए उन्नत तकनीक को अपनाने के लिए तैयार होना होगा।