– सामाजिक-राजनैतिक नेताओं के पहुंचने की संभावना
– आनंदपाल सिंह के गांव में जुट रहे है लोग
लॉयन न्यूज, बीकानेर/जयपुर। राजस्थान के खूंखार गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के शव का अंतिम संस्कार कब होगा? क्या आनंदपाल सिंह के शव को परिवारजन स्वीकार करेंगे? यह सबसे बड़ा सवाल है।  जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह से ही प्रदेश भर के लोग और समाज के लोग आनंदपालसिंह के गांव में जुट रहे है। थोड़ी देर पहले ही आनंदपालसिंह की बेटी योगिता सिंह सांवराद पहुंची है। वहीं कल की तरह हालात नहीं बिगड़े इसी को मध्य नजर रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी पहरेदारी है।

हम आपको बता दें कि मेगा हाइवे पर रतनगढ़ और सरदारशहर के बीच स्थित मालासर गांव में शनिवार देर रात कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर कर दिया गया। पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि आनंदपाल ने पुलिस पर कई राउंड फायर किए गए और इसी के बाद उसका एनकाउंटर किया गया।

रतनगढ़ अस्पताल मोर्चरी के बाहर भी भारी पुलिस जाब्ता तैनात
गैंगस्टर आनंदपालसिंह का शव को डी-फ्रिज में रखवाया हुआ है। यह शव डी-फ्रिज में इसलिए रखवया गया है, क्योंकि शव दो-तीन तक खऱाब नहीं हो। पुलिस को आशंका है कि आज भी आनंदपालसिंह का शव मोर्चरी में रखा जाना पड़ सकता है। वहीं अस्पताल मोर्चरी के बाहर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है। आमजन को अस्पताल मोर्चरी के पास नहीं दिया जा रहा है।

सीबीआई से हो जांच
सांवराद पहुंचे राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला ने कहा, पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर किया है। इसकी सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए।

किए गए 28 एक्स-रे
आनंदपाल का शव मालासर से रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल में लाया गया। यहां पोस्टमार्टम से पहले करीब एक घंटे तक उसके पूरे शरीर के 28 एक्सरे हुए। इसके बाद उसके शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया गया।