12वीं कलावर्ग के परिणाम में लेडी एल्गिन की छात्रा ईशा ने हासिल की सुनहरी सफलता





लॉयन न्यूज, बीकानेर। 12वीं कला वर्ग के आज घोषित हुए परीक्षा परिणाम में लेडी एल्गिन स्कूल की छात्रा ईशा शर्मा ने 92.40 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। ईशा ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों के मार्गदर्शन के साथ अपने माता-पिता व स्वजनों के आशीर्वाद को दिया है।
ईशा के पिता का इलैक्ट्रोनिक्स उपकरणों का व्यवसाय है व उनकी माता गृहणी हैं। ईशा ने बताया की भविष्य में आईएएस बनना चाहती हैं।