साइड स्टोरी- रोशन बाफना
लॉयन न्यूज, बीकानेर। बीकानेर युवती दुष्कर्म-हत्या कांड मामले में नई साईड स्टोरी सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक एफएसएल रिपोर्ट आ चुकी है लेकिन एएसपी पवन मीणा जांच जीरो से शुरू कर चुके हैं। हालांकि मीणा ने एफएसएल रिपोर्ट मिलने से इनकार किया है, उन्होंने बताया है कि एफएसएल रिपोर्ट जल्द ही आने वाली है। तो वहीं सूत्रों का कहना है कि मीणा जांच जीरो से शुरू कर चुके हैं, वे हर पाइंट से होकर गुजर रहे हैं। इसी वजह से परिणाम आने में वक्त लगेगा। तो चारों आरोपियों को नवंबर के अंत तक जमानत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैै। सूत्रों ने जो साईड स्टोरी बताई है उसके अनुसार चालान पेश होने में अभी वक्त लगेगा। ज्ञात रहे कि चालान पेश होने से पहले बीछवाल जेल में बंद चारों आरोपियों को जमानत नहीं मिल सकती। ऐसे में सरपंच पति सुमेर ङ्क्षसह, बृजपाल, मोहित विश्रोई व सूर्या जोशाी को जेल में दिन काटने होंगे। खैर, कहा जा रहा है कि मीणा इसलिए भी एफएसएल रिपोर्ट न आने की बात कह रहे हैं ताकि मामला शांत रहे और दबाव मुक्त रहकर सही सही जांच कर सके। ज्ञात रहे कि सीआईडी सीबी के डीआईजी सुरेन्द्र गुप्ता सीधे मीणा से बात कर रहे हैं। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक बस के ड्राईवर व कंडक्टर से लेकर काफी सारे लोगों के बयान वापिस होंगे तो वहीं युवती के परिजनों के बयान दर्ज होने अभी बाकी है। एक चौंकाने वाली साईड स्टोरी और सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में एक नाम हटवाया गया था। वो हटाया या हटवाया या जुडऩे से बचाया गया नाम वापिस जांच में शामिल हो सकता है। उसका एक कारण मीणा द्वारा जीरो से जांच शुरू करने को भी माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि जीरो से जांच शुरू होगी तो दबे हुए सच भी बाहर आएंगे तो छूटे हुए तथ्य भी पकड़ में आ सकते हैं। हालांकि परिवादी पक्ष मीणा से काफी संतुष्ट बताया जा रहा है, फिर भी मीणा पर जयपुर व परिवादी पक्ष सहित सच का दबाव है।