लॉयन न्यूज, बीकानेर। राइट टू हेल्थ बिल को लेकर अभी तक चिकित्सकों व सरकार के बीच तकरार बनी हुई है। सरकार किसी सूरत में न बिल को वापस लेना चाहती और न ही बिल में किसी प्रकार का कोई संशोधन चाहती। वहीं, डॉक्टर्स भी अपनी मांगों पर अडिग़ हैं। बुधवार को पूरे प्रदेशभर में आंदोलन कर रहे निजी चिकित्सकों के समर्थन में सरकारी चिकित्सक भी आ गए। जिसके चलते ओपीडी पूर्णतया बंद रही। मरीज परेशान होते नजर आए। बीकानेर में आंदोलन कर रहे चिकित्सकों ने भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध-प्रदर्शन किया। आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के डॉ. बी.एल. स्वामी ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मित को छोड़ आंदोलन कर रहे चिकित्सकों की बात सुने। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की इस हड़ताल के चलते मरीज भी काफी परेशान है, इसलिए सरकार जल्दी से जल्दी मांगों पर सुनवाई करें ताकि मरीजों को राहत मिले।