चुनावों को लेकर एजेसियां सतर्क
लॉयन न्यूज,बीकानेर,12 अप्रैल। प्रदेश में चुनावों को लेकर प्रशासन के साथ-साथ एजेंसियां भी अलर्ट मोड़ पर है। हर छोटी से छोटी गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो। प्रदेश में आचार संहित लागू होने के बाद से पुलिस विभाग सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार आचार संहिता लगने के बाद पूरे प्रदेशभर में 1185 अवैध हथियार अब तक अलग-अलग कार्रवाई में पकड़े जा चुके है। इन हथियारों के अलावा 7 आईईडी (बम) भी अलग से जब्त किए गए है।

 

एजेंसियों ने 16 मार्च से अब तक 1,185 अवैध हथियारों को पकड़ा है। इसके अलावा 2,303 कारतूस, 4,129 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 7 आईईडी (बम) जब्त किए हैं। इसके अलावा आचार संहिता लगने के साथ ही उन लोगों को भी अपने-अपने हथियार जमा करवाने के लिए कहा गया, जो सरकार से लाइसेंस लेकर अपने पास हथियार रखते है। प्रदेश में कुल 1,62,777 लाइसेंस जारी है, जिनमें से 1,55,373 लाइसेंसधारियों ने अपने-अपने हथियार संबंधित एरिया के पुलिस थानों में जमा करवाए हैं।

 

 

वहीं चुनावों में किसी भी प्रकार की कोई गडबड़ी ना हो इसके लिए पुलिस और दूसरी एजेंसियों ने बड़े स्तर पर इनपुट जुटाया है। पुलिस ने अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में कुल 1,400 बस्तियों को संवेदनशील आबादी और 4,322 व्यक्तियों को गड़बड़ी फैलाने वाले संदिग्ध लोगों के रूप में चिन्हित किया है। पुलिस अब इन पर वोटिंग के दौरान और उसके बाद सख्त निगरानी रखेगी।