मनोज रतन व्यास
कोविड काल के बाद बॉक्स ऑफिस पर बीते 2 महीनों से लगातार नोटों की बरखा हो रही है। लगभग 3 साल के बाद भारतीय दर्शक सिनेमाघरों की ओर फिर से बड़ी संख्या में लौट रहे है। हाल ही में करण जौहर की रॉकी और रानी ने भारत की टिकट खिड़की पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन पार कर लिया है। हॉलीवुड की फि़ल्म “ओपेनहाइमर” ने भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सवा सौ करोड़ के करीब व्यापार कर लिया है। करण जौहर और हॉलीवुड निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की फिल्में जुलाई 2023 में ही रिलीज हुई थी और दोनों ही फिल्मों को ऑडियंस से थम्स अप मिला है।

कार्तिक आर्यन की सत्य प्रेम की कथा और विक्की कौशल की जरा हटके जरा बचके भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहे। पिछले दो महीनों में ही बॉलीवुड के तीन सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। कार्तिक आर्यन,विक्की कौशल और रणवीर सिंह की फिल्मों को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

बॉलीवुड के अनेक ट्रेड एक्सपर्ट इसी सकारात्मक मूमेंटम की उम्मीद आने वाले महीनों में रिलीज होने वाली फिल्मों से लगाए बैठे है। कल ही सन्नी देओल की ग़दर 2 और अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 रिलीज होने वाली है। ग़दर 2 के प्रति दर्शकों में काफी जोश नजर आ रहा है। फि़ल्म की एडवांस बुकिंग ग़दर 2 का लाइफटाइम बिजनेस 300 करोड़ के पार जाने की ओर इंगित कर रहा है। अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 को भी पॉजिटिव फीडबैक सोशल मीडिया पर मिल रहा है। वीकेंड तक अक्षय-पंकज त्रिपाठी अभिनीत फि़ल्म 50 करोड़ से ज्यादा का धंधा कर सकती है।

फिल्मों के लगातार सफल होने से बॉलीवुड के फि़ल्म निर्माताओं और मूवी बिजनेस से जुड़े वितरकों ने राहत की सांस ली है। ग़दर 2 और ओह माय गॉड 2 के ठीक हफ्ते बाद अभिषेक बच्चन की फि़ल्म “घूमर” रिलीज होनी है। ओटीटी पर कई हिट देने के बाद लगभग 5 साल बाद जूनियर बच्चन की कोई फि़ल्म थिएटर्स में लगेगी। घूमर के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा प्रतिसाद मिला है। घूमर को आर बाल्की जैसे लीक से हट कर फिल्में बनाने वाले निष्णात निर्देशक ने बनाया है। घूमर को भी अपनी वांछित ऑडियंस मिलेगी,ऐसा ट्रेड पंडित भविष्यवाणी कर रहे है।

ग़दर 2 की आशातीत सफलता के बाद अगले महीने सुपरस्टार शाहरुख खान की काफी हाइप्ड फि़ल्म “जवान” सितंबर 7 को रिलीज होगी। जवान का बिजनेस फिल्मी जानकर 1000 करोड़ से भी ज्यादा का आंक रहे है। जवान में दक्षिण के स्टार्स भी है। हीरोइन नयनतारा,नायक विजय सेतुपति और फि़ल्म के निर्देशक एटली कुमार साऊथ सिनेमा के बड़े नाम है,इसलिए साउथ के मार्केट में भी जवान धूम मचा सकती है। ओवरसीज मार्केट में तो शाहरुख खान की फिल्मों को हाथोंहाथ लिया जाता है। बॉलीवुड सूत्रों का कहना है कि जवान शाहरुख खान की इस साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फि़ल्म “पठान” से भी आगे निकल सकती है। कुछ ऐसी ही आस माया नगरी के बड़े लोगों को शाहरुख खान की “डंकी” फि़ल्म से है। डंकी को तो बॉलीवुड के नम्बर वन डायरेक्टर राज कुमार हिरानी ने बनाया है। डंकी क्रिसमस 2023 को रिलीज होने वाली है। डंकी का बिजनेस नए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड स्थापित कर सकता है। राजू हिरानी की डंकी उनके अब तक के रिकॉर्ड्स को देखते हुए 1500 करोड़ से भी अधिक का बिजनेस कर सकती है।

उपर्युक्त फिल्मों के अलावा सलमान खान की टाईगर 3,ऋतिक रोशन की वार 2,रणबीर कपूर की एनिमल भी दर्शकों की बहार आने वाले महीनों में सिनेमाघरों में लाने की क्षमता रखती है।
जिस अपेक्षित फीडबैक की बॉलीवुड इंडस्ट्री को अरसे से तलाश थी वो शायद अब धीरे धीरे मिलने लगा है, जरूरत है बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक और कहानीकार जनता की एंटरटेनमेंट डिमांड को समझे और यूनिक सब्जेक्ट लाकर ऑडियंस की फुटफॉल की गति को यूं ही बनाएं रखें।

मनोज रतन व्यास