लॉयन न्यूज, बीकानेर। जहां एक तरफ आनंदपाल सिंह एनकाउंटर के बाद भी लोग हकीकत को तैयार नहीं दिख रहे वहीं दूसरी तरफ एक युवक ने दावा किया है कि उसे आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर की जानकारी पहले से ही थी। मामला यह है कि वीर इन्द्र सारण नामक एक फेसबुक पेज पर यह खबर अपडेट की गई कि ‘कुछ ही देर में आनंदपाल होगा खाक’।

इस प्रकार की पोस्ट को लोगों ने गंभीरता से लिया और यह पोस्ट लगातार शेयर होने लगी। इसके बाद इस युवक ने इस प्रकार की कई पोस्ट की, सूचना पाकर पुलिस सक्रिय हो गई।पुलिस ने मामले को जरूरी मानते हुए तुरंत एक्शन लिया और उस युवक की खोजबीन शुरू कर दी। युवक ने यह भी पोस्ट किया ‘राजस्थान और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से आनंदपाल का होगा एनकाउंटरÓ। इस पास्ट के बाद लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया।

क्या है वास्तविकता-
पुलिस ने इन्द्र नामक के युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। नागौर पुलिस अधीक्षक पारस देशमुख के नेतृत्व में टीम ने उस शख्स को दबोच लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद युवक ने सच उगल दिया और पोस्ट को एडिट करना स्वीकार कर लिया।पुलिस द्वारा मीडिया को दी गई सूचना के अनुसार युवक ने पहले ेसे की पोस्ट को एडिट करना स्वीकार किया। असल में युवक ऐसी अफवाह फैलाकर माहौल बनाना चाहता था। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की किसी पोस्ट को फोरवर्ड न करें।

गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर : चूरू एसपी का अब तक का बड़ा खुलासा
लॉयन न्यूज, जयपुर/चूरू । मालासर गांव में गैंगस्टर व पांच लाख के ईनामी बदमाश आनंदपालसिंह (एपी) व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर चूरू एसपी राहुल बारहठ ने 43 घंटे बाद अब तक सबसे बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में वे स्वयं बुलेट फ्रुफ जैकेट पहनकर सामने से मोर्चा संभाल रहे थे। एपी ने जब उनकी तरफ फायर करने का प्रयास किया तो उन्होंने एके-47 से एपी पर कई राउंड फायर किए थे। उनके साथ चूरू पुलिस के तीन सिपाही और एसओजी के दो सिपाही थे जो एपी पर टार्गेट लगाकर फायर कर रहे थे।

एसपी ने बताया कि गनमैन धर्मपाल, एसओजी के सोहनलाल सिंह व सूर्यवीर सिंह के प्रमोशन के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इन्होंने बहुत ही साहस के साथ एपी का मुकाबला किया था। इनकी वजह से एपी का एनकाउंटर आसान हुआ।
मुठभेड़ में आनंदपाल सिंह की ओर से चलाई गई गोली में एक गोली एसपी बारहट के गनमैन धर्मपाल के पैर को चिरती हुई निकल गई। मगर इसके बाद भी धर्मपाल ने अपनी पोजीशन संभाले रखी और मुठभेड़ में पूरा सहयोग किया। एपी पर एके-47 से गोलियां बरसाता रहा।

एसपी बारहट ने बताया कि मुठभेड़ में चूरू पुलिस ने 45 से 50 के बीच फायर किए। इसमें स्वयं एसपी राहुल बारहट, धर्मपाल, धर्मवीर, सदर थानाधिकारी रामविलास विश्नोई, चेतन प्रकाश, मनोज कुमार, भानीपुरा थानाधिकारी राजवीर सिंह, सरदारशहर थाना के एसआई राजीव रॉयल, एसआई सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल संदीप व धर्मपाल ने भी फायर किए थे।

विक्की व गुट्टू को अजमेर ले गई एसओजी
आनंदपालसिंह के भाई विक्की एवं देवेंद्र उर्फ गुट्टू को रविवार शाम एसओजी की टीम अजमेर ले गई है। जहां उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।