11 मई से मिल सकती है राहत

लॉयन न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में पारा लगातार ऊंचाईया छू रहा है। बढ़ती गर्मी से सामान्य जनजीवन लगभग अस्त-व्यस्त सा हो गया है। कल 7 मई को संभाग में श्रीगंगानगर सबसे गर्म शहर रहा। मौसम विभाग ने एक पूर्वानुमान जारी कर अगले 48 घंटों में तीव्र हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही विभाग द्वारा नागरिकों को घर से बाहर निकलने पर गर्मी से बचाव के जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है।

राज्य में आगामी 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री से. बढ़ोतरी होने की संभावना है। आज 8 मई को जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस तथा जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की प्रबल संभावना है।

9 मई को जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव (Severe Heat wave) की संभावना है। इस दौरान जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में भी हीटवेव चलने की संभावना है। 10 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में हीटवेव जारी रहने की संभावना है।
10-11 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी व हल्की बारिश की संभावना है।आंधी बारिश की गतिविधियां 11 व 13 मई को भी कुछ भागों में जारी रहने व कहीं-कहीं तेज आंधी 40 से 50 Kmph चलने व तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। आंधी बारिश के प्रभाव से 11 मई से राजस्थान में हीट वेव से राहत मिलने के प्रबल आसार हैं।