आपराधिक वारदातों पर लगेगा अंकुश
लॉयन न्यूज, बीकानेर। बीकानेर संभाग का सबसे बड़े सरकारी पीबीएम हॉस्पिटल आये दिन विवादों को लेकर चर्चाओ में रहता है। साथ ही चोरों का भी अड्डा बन चुका है। जहां आये दिन चोरी की घटना होती है। ऐसे में अब हॉस्पिटल और जि़ला प्रशासन ने इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने की क़वायद शुरू कर दी है। जहां अब हॉस्पिटल के सभी एंट्री गेट पर अभय कमांड सेंटर द्वारा सीसीटीवी की मदद से निगरानी रखी जाएगी। ऐसे में अब हॉस्पिटल में सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है। हॉस्पिटल में 20 हज़ार से अधिक लोग पूरे संभाग के साथ साथ अन्य राज्यो से इलाज के लिए पहुंचते है। ऐसे में आये दिन हॉस्पिटल में विवाद और अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के क्रम में ये क़वायद की जा रही है। प्रिंसिपल डॉ गुंजन सोनी ने एस क़वायद करने के निर्देश देते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कही है ताकि आम जनता और हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ़ को परेशानी का सामना ना करना पड़े।