हरियाणा के युवक से खुफिया एजेंंसियां कर रही हैं पूछताछ
लॉयन न्यूज, हनुमानगढ़। हरियाणा के एक युवक से खुफिया एजेंसियां कड़ी पूछताछ कर रही हैं। करीब 28 वर्षीय यह अविवाहित युवक पिछले सप्ताह हनुमानगढ़ जिले में रावतसर थाना इलाके में चाइयां गांव के पास सैन्य वर्दी में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा गया। इस युवक को चाइयां के नजदीक ही सैन्य अभ्यास के लिए आई हुई सेना के जवानों ने पकड़ा, जिसे बाद में अधिकारियों ने पूछताछ करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

पिछले शुक्रवार से इस युवक से श्रीगंगानगर में अपने संयुक्त केन्द्र में खुफिया एजेंसियां पूछताछ करने में लगी हुई हैं। पकड़ा गया यह युवक हनुमानगढ़ जिले में राजस्थान-हरियाणा सीमा पर स्थित हरियाणा के गांव बालसमंद का निवासी है, जिसका नाम विकास बताया जाता है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक यह युवक पिछले सप्ताह बुधवार को चाइयां गांव के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था, जब उसे सैन्य जवानों ने पकड़ा। सेना की खुफिया शाखा ने पूछताछ की तो वह संदिग्ध प्रतीत हुआ, क्योंकि उसने जो सेना की वर्दी पहन रखी थी, वह उसने कहीं से चोरी की हुई थी।

कड़ी पूछताछ के बाद उसे रावतसर पुलिस के सुपुर्द किया गया। अगले ही दिन इस युवक को तीन पुलिसकर्मियों का दल श्रीगंगानगर ले आया। यहां सेना की खुफिया शाखा एमआई सहित अनेक खुफिया एजेंसियों के अधिकारी कड़ी पूछताछ करने में लगे हुए हैं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक पांच दिन की पूछताछ के बाद भी अभी इस नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका कि यह युवक संदिग्ध है या नहीं। युवक अच्छा-खासा पढ़ा लिखा है। सूत्रों ने बताया कि यह युवक रावतसर के एक ग्रामीण क्षेत्र की युवती से सोशल मीडिया के जरिये संपर्क बनाये हुए था।

बताया जाता है कि फेसबुक तथा वाट्सअप पर इनकी आपस में चैटिंग होती रहती थी। खुफिया सूत्रों ने इनमें प्रेम सम्बंध होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया है। सूत्र बताते हैं कि सम्भवत: लडकी को, इस युवक ने झूठ बोल रखा था कि वह फौज में है। वह पिछले सप्ताह सम्भवत: इसी लड़की से मिलने के लिए आया, तब फौजी की वर्दी पहने हुए था। यह वर्दी उसने कहीं से चोरी कर ली थी।

खुफिया एजेंसियां जहां इस युवक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल को खंगाल रही है, वहीं यह भी पता चला है कि पुलिस ने इस युवती के परिवार वालों तक भी सम्पर्क किया है, ताकि असलियत सामने आ सके कि उसने फौजी की वर्दी क्यों चुराई और किसलिए पहनी। चाइयां क्षेत्र में कुछ दिनों से सेना की टुकडिय़ां अभ्यास के लिए आई हुई हैं। इसी के आसपास ही इस युवक को फौजी की वर्दी में सेना ने पकड़ लिया, जोकि संदेहजनक मामला हो गया। खुफिया सूत्रों ने बताया कि अभी इस युवक से दो-तीन दिन और पूछताछ की जाने की संभावना है।