लॉयन न्यूज, श्रीगंगानगर। बैंक अधिकारी बनकर लोगों से एमटीएम के नंबर व पिन आदि पूछकर खातों से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के जयपुर क्राइम ब्रांच की ओर से पकड़े जाने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली है। पुलिस जिले में हुई ऑनलाइन ठगी के प्रकरणों के संबंध में पूछताछ करने जयपुर जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में हुई ऑनलाइन ठगी के प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है।

इस संबंध में कोतवाली पुलिस एक प्रकरण में कुछ राशि वापस खाते में जमा कराने में भी सफल रही और गेटवे कंपनियों के संपर्क करने के लिए दो दिन पहले एक टीम दिल्ली भी भेजी गई थी। अब पुलिस को सूचना मिली है कि जयपुर में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उत्तराखंड से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है। जिनको जयपुर लाया जा रहा है। पकड़े इन ठगों से जयपुर पुलिस की पूछताछ पूरी होने के बाद कोतवाली पुलिस भी अपने प्रकरणों के संबंध में पूछताछ करने के लिए वहां जाएगी। पुलिस को इन ठगों से पूछताछ में जिले में हुई ऑनलाइन ठगी के प्रकरणों का भी खुलासा होने की उम्मीद है।

जिले में आए दिन होती है वारदात
पुलिसकर्मियों ने बताया कि ऑनलाइन ठगों की ओर से जिले में भी आए दिन ठगी की वारदात की जा रही है। इन प्रकरणों में तो करीब नब्बे प्रतिशत लोग पुलिस तक शिकायत करने के लिए नहीं आते हैं। जबकि ठग लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपए खींच लेते हैं।