लॉयन न्यूज इंदौर ।  फेमस टीवी सीरियल भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी के किरदार में दिखाई देने वाली शुभांगी अत्रे का एमपी गहरा नाता है। उनका मायका राजधानी भोपाल में है और वे अपने पति के साथ इंदौर में रहती हैं। बता दें कि एमबीए की पढ़ाई कर चुकी ये एक्ट्रेस 10 साल की बेटी की मां भी है। 11 अप्रैल को उनके जन्मदिन के मौके पर बता रहें हैं उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ीं कुछ अहम बातें। काम के चलते इंदौर शिफ्ट हुए थे पति…

शुभांगी के पिता पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट में पोस्टेड थे। नौकरी के दौरान हुए ट्रासंफर्स के चलते वे इंदौर के आसपास के कई इलाकों में रहे। इस कारण उनके बचपन का कुछ हिस्सा खरगोन जिले के सनावद में बीता।
इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज की स्टूडेंट रही शुभांगी के मुताबिक, कॉलेज के दिनों में बंक मारकर वे खूब फिल्में देखा करते थे, हालांकि पढ़ाई में अच्छी होने के कारण उन्हें कभी डांट नहीं पड़ी।
उनका ससुराल भी एमपी के ग्राम पाडल्या में है। शादी के बाद पति पीयूष पुरी अपने काम के चलते इंदौर शिफ्ट हुए और फिर वहीं बस गए।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उनका मायका भोपाल में है। उनकी दीदी भी वहीं रहती हैं। इसलिए अक्सर वहां जाना होता है।
बचपन से ही एक्टिंग और डांस का शौक
बचपन से ही उन्हें एक्टिंग और डांस में दिलचस्पी रही। उन्होंने कथक सीखा है और अपने डांस के कारण भी वे कॉलेज में सभी की फेवरेट रहीं। वे कुकिंग और ट्रेवलिंग का भी शौक रखती हैं।
शुभांगी ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि मेरी बेटी आशी ही मेरी सबसे बड़ी क्रिटिक है। वह मेरा हर सीरियल देखती है और मुझे सलाह भी देती है।
उनकी बेटी ने ही उन्हें सलाह दी थी कि आप सही पकड़े हैं डायलॉग बहुत जल्दी बोलते हो, उसे थोड़ा स्लो बोला कीजिए।
इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज की स्टूडेंट रही हैं शुभा
भाभीजी घर पर हैं और चिडिय़ाघर जैसे शो में नजर आ चुकीं हैं शुभांगी।
एक फिल्म में भी काम कर चुकी हैं शुभांगी।
शुभांगी के अब तक के सफर में उनके पति पीयूष ने काफी मदद की है।