लॉयन न्यूज, श्रीगंगानगर। औषधि नियन्त्रिक विभाग की ओर से नकली दवाईयां बेचने के मामले का खुलासा करने के बाद दवा विक्रेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ दवाईयां सप्लाई करने का मुकदमा दर्ज करवाने का सिलसिला शुरू कर दिया है।

एक दवा विक्रेता ने अब कोतवाली पुलिस थाना में दवाईयों के थोक विके्रताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इससे पूर्व में नकली दवाईयां सप्लाई करने का मामला दर्ज हो चुका है।

पुलिस के अनुसार 108 गोल बाजार निवासी व दवा विके्रता राजीव बत्तरा पुत्र बाबूलाल मेहरा ने रिपोर्ट दी कि हरकेश यादव संचालक श्याम मेडिकल एजेंसी अजीतगढ़ सीकर व प्रकाश यादव ने उसे 54 लाख 83 हजार 927 रुपए की नकली दवाईयों की सप्लाई कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।