हर वर्ष चाइनीज मांझे से आमजन को रहा नुकसान
लॉयन न्यूज,बीकानेर,28 अप्रैल।वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
बीकानेर स्थापना दिवस और अक्षय तृतीया पर शहर में दो दिन होने वाले पतंग उत्सव को देखते हुए परमार्थ सेवा समिति ने चाइनीज मांझे का बहिष्कार करते हुए शहर के मुख्य मार्ग से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से शहर के युवाओं ने पतंग महोत्सव के दौरान चाइनीस मांझे का उपयोग नहीं करने की अपील की, इस दौरान युवाओं ने कहा कि हर साल शहर में बीकानेर स्थापना दिवस व अक्षय तृतीया पर होने वाली पतंगबाजी में सैकड़ो पक्षी घायल हो जाते हैं और कई इंसान भी इससे चोटिल हो जाते हैं। इसको लेकर उन्होंने इस अभियान का आगाज किया है। उन्होंने बताया कि वें झूलते हुए तारों पर लटकते मांझे को एकत्रित कर उसे नष्ट करने का भी काम करेंगे। उन्होंने प्रशासन से भी अपील की है कि चाइनीज मांझे की बिक्री को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं वही आज परमार्थ सेवा समिति से जुड़े लोगों ने शहर के मुख्य मार्ग से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया और लोगों को चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं करने की अपील की।