लॉयन न्यूज, श्रीगंगानगर। केन्द्र सरकार द्वारा बैंकिंग सेक्टर में किये जा रहे सुधारों को जन एवं कामगार विरोधी करार देते हुए युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को बैंक बंद रहे। इस आह्वान का निजी क्षेत्र के बैंकों पर असर नहीं पड़ा, लेकिन सरकारी क्षेत्र तथा राष्ट्रीयकृत बैंकों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। युनाइटेड फेारम के संयोजक ओपी जुनेजा ने दावा किया है कि इस हड़ताल से अकेले श्रीगंगानगर अंचल के बैंकों में लगभग 700 करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ।

युनाइटेड फोरम ने अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में आज इस हडताल का आह्वान किया। राजस्थान में करीब 10 लाख बैंक कर्मियों के हड़ताल में शामिल होने का दावा किया गया है। श्रीगंगानगर जिले में करीब 2 हजार बैंककर्मी हड़ताल पर रहे। श्रीगंगानगर मेें पब्लिक पार्क के नजदीक एसबीबीजे बैंक की मुख्य शाखा के सामने सुबह आमसभा की गई। इस सभा से पहले बैंक कर्मियों ने शहर के मुख्य मार्गों पर जुलूस निकालते हुए सरकार के विरोध मेें नारेबाजी की। सभा को ओपी जुनेजा के अलावा कईं बैंककर्मियों ने सम्बोधित किया।

बैंककर्मियों के मांगपत्र में नोटबंदी के दौरान कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा ड्यूटी समय के बाद किये गये कार्य (ओवरटाइम) का भुगतान करने की मांग भी मुख्य रूप से शामिल है। यूनियन की ओर से सरकार द्वारा ट्रेड यूनियन अधिकारों का उल्लंघन किये जाने का भी विरोध किया जा रहा है। इस हड़ताल के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। दूसरी ओर निजी सैक्टर के बैंकोंं- एचडीएफसी, आईसीआईसीआई आदि में आज काफी भीड़ देखने को मिली।