अभी तो 25 मई से नौतपा भी

लॉयन न्यूज, बीकानेर। राज्य में पारा में रोज नई ऊंचाईया छू रहा है। पिछले 24 घंटों की बात की जाये तो राज्य में सर्वाधिक तापमान बीकानेर जिले की सीमा से सटे फलौदी में 46.2 दर्ज किया गया। वहीं बीकानेर भी गर्म शहरों की सूची में जैसलमेर के साथ कड़ी टक्कर में 0.1 अंक से पिछड़ कर तीसरे स्थान पर है। वहीं संभाग के श्रीगंगानगर में भी 45.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ तेज हीटवेव दर्ज की गई है।

 

 

मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमानों के अनुसार पाकिस्तान के ऊपर बने एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज शाम से शुरू होने वाली मौसम गतिविधियों चलते अगले 2-3 दिन में पारे में 2-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। साथ ही संभाग के कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही व हल्की से मध्यम वर्षा तक हो सकती है।

वहीं 14 मई से मौसम साफ होने के चलते राज्य भर में फिर से तेज हीटवेव का दूसरा दौर शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिस कारण से दिन के साथ ही रात के औसत तापमान में भी 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। साथ ही मौसम विभाग द्वारा आगामी 25 मई से राज्य में नौतपा शुरू होना का पूर्वानुमान भी जताया गया है।