लॉयन न्यूज, श्रीगंगानगर। राजस्थान कैरोसीन डीलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से कैरोसीन की होलसेल व रिटेल दरें नये सिरे से निर्धारित करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश नागरा और महासचिव सुनील मोदी व उपाध्यक्ष किशनसिंह नाहर के नेतृत्व में एक शिष्टमण्डल जयपुर में मुख्यमंत्री से मिला और उन्हें कैरोसीन डीलर्स की समस्याओं से अवगत करवाते हुए ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में एसोसिएशन ने अवगत करवाया कि प्रदेश के सभी 239 डीलर्स को जुलाई 2016 से फरवरी 2017 तक खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर द्वारा समय पर निर्णय नहीं लेने से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

केरोसीन की होलसेल व रिटेल रेट
ज्ञापन में एसोसिएशन ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी व उससे उत्पन्न वित्तिय भार को कम करने के लिये भारत सरकार व आयल कम्पनियों द्वारा केरोसिन की दर में पाक्षिक वृद्वि की जा रही है। जुलाई 2016 से लेकर 15 फरवरी तक तकरीबन 3.50 रूपये प्रति लीटर की वृद्वि की जा चुकी है। इस बढोतरी को राज्य सरकार द्वारा भी खुदरा दरों में समय-समय पर बढाया जाना चाहिये था। खाद्य एंव आपूर्ति विभाग द्वारा यह दरेें नहीं बढाई गई, जबकि अन्य सभी राज्यों में इसे समय-समय पर बढा दिया गया है।

पेट्रोल, डीजल व शक्कर आदि में भी केन्द्र सरकार रेट बढाने पर उसी समय राज्य सरकार द्वारा रेट बढा देती है तो केरोसिन पर भी उसी समय बढा देनी चाहिये जो नहीं बढाई जा रही है। अभी राजस्थान में केरोसिन की होलसेल रेट 16.06 व रिटेल दर 17.50 प्रति लीटर है, जबकि खुदरा दर 20.06 व रिटेल दर 21.50 प्रति लीटर होनी चाहिये। इससे होलसेल डीलर्स को अपनी खरीद दर से कम दर पर बैचने से जो नुकसान हो रहा है, इससे बचाया जा सके।

हालसेलर्स कमिशन
एसोसिएशन के अध्यक्ष के अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर होलसेलर्स का कमीशन बढाया जाता है, पिछले दो कमिशन जो 5 फरवरी व 28 अक्टूबर 2016 में बढाया गया था, जिसे आज तक राजस्थान में लागू नहीं किया गया है।

ट्रांसपोर्ट चार्जेज
एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार पिछले कई वर्ष से केरोसिन के ट्रांसपोर्ट करने पर जा भाडा दिया जाता है, वह 56 रुपये प्रति लीटर की दर पर दिया जा रहा है, जबकि आज डीजल का भाव 63 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा है। डीजल की रेट 7 रुपये प्रति लीटर बढ जाने पर भी अभी तक किराया वृद्वि नहीं की गई है।

सरकार को चेताया
डीलर्स एसोसिएशन ने इन समस्याओं का समाधान न होने से लगातार हो रहे नुकसान को देखते हुए सरकार को चेताया है कि कल एक मार्च से केरोसिन डीलर्स एसोसिऐशन के आह्वान पर सभी होलसेल डीलर्स केरोसिन का कोटा नहीं उठाने का निर्णय लेकर हडताल पर जाने की सम्भावना है। उन्होंने मुख्यमंत्री से समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से कर व्यापारी वर्ग को राहत देने की मांग की है।