लॉयन न्यूज, बीकानेर। भ्रष्टाचार के मामले में हॉट मुद्दा रहने वालेे पीबीएम में इन दिनों डर का साम्राज्य पांव पसार रहा है। यहां साइड स्टोरी जो सामने आ रही है उसके अनुसार किसी भले डॉक्टर का एक ऑडियो जयपुर पहुंचा है जिसमें वह हरियाणा के पचासों गुंडो की बात करता नजर आ रहा है तो यह कहते हुए भी नहीं चूक रहा कि जेल से एक कैदी निकल कर किसी का कुछ कर दे तो क्या फर्क पड़ेगा, एक केस ही तो और जुड़ेगा। तो दूसरी साइड स्टोरी प्राचार्य और अधीक्षक की कुर्सी में बदलाव की है। जयपुर के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी सप्ताह पीबीएम के खाली पद भरे जाने वाले हैं। जानकारी के अनुसार पीबीएम अधीक्षक व प्राचार्य के पद पर नए नाम आने वाले हैं। फिलहाल ये पद कार्यवाहक संभाल रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि प्राचार्य के पद पर डॉ एचएस कुमार, डॉ गुलजारी लाल व डॉ रंजन माथुर में से किसी का नाम तय होगा तो वहीं पीबीएम अधीक्षक की कुर्सी इस बार किसी महिला को मिलने वाली है। खैर, कुर्सी तो ठीक है लेकिन ये भ्रष्टाचार वाले पीबीएम में गुंडों की बात कहां से आ गई। हालंाकि गुंडो और ऑडियो वाले डॉक्टर से लेकर पीबीएम के हर हिस्से की साइड स्टोरी लॉयन जानता है। एक सूत्र ने साइड स्टोरी में यह कहकर तड़का लगा दिया कि ऑडियो में डॉक्टर साहब धमका ही नहीं रहे बल्कि गिड़गिड़ा भी रहे हैं। वैसे गिड़गिड़ाए भी क्यों नहीं, जब भ्रष्टाचार की साइड स्टोरी पब्लिक होती है तो साख का खतरा तो बढ़ता ही है, कानून के डंडे का डर भी बढ़ता है। हालांकि यह कहा नहीं जा सकता है कि एसीबी की लिस्ट में जुड़े हुए नामी डॉक्टरों व कर्मचारियों का कब नंबर लग जाए। एक बड़ा प्रशासनिक सूत्र तो साइड स्टोरी को बार-बार इसलिए भी पढ़ता है कि शायद उसे कोई गूढ़ साइड स्टोरी भी नजर आ जाए। वैसे, गहलोत की टीम जो कार्य कर रही है उससे बड़ा खेल उजागर होने की संभावना भी नजर आ रही है। हो सकता है इससे पहले अगली साइड स्टोरी में लॉयन ही कुछ नामों का उल्लेख कर दे।