लॉयन न्यूज बीकानेर। टॉक विद बीएमआर में आज के एपिसोड में चर्चा के लिए उपस्थित रहें राजेंद्र बिश्नोई। राजेंद्र बिश्नोई ने यूपीएससी एग्जाम 2023 में 161 वीं रैंक हासिल की है। चैनल के हैड बृजमोहन रामावत से बातचीत के दौरान राजेंद्र बिश्नोई ने बताया कि उनकी प्राथमिक शिक्षा ढाणी के पास की सरकारी स्कूल में हुई है। उसके बाद नोखा रहने आए और फिर ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली चले गए। राजेंद्र ने आगे कहा कि अगर आप किसी काम या किसी प्रतियोगी परीक्षा में कई दफा फैल होते हो और हर बार फैल होने का तरीका भी एक जैसा है तो आपको तरीका बदल कर देखना चाहिए। इसके साथ ही राजेंद्र ने बताया कि पहले दो प्रयासों में उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा, लेकिन हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास ने उन्हें 161 वीं रैंक के साथ सफलता मिली। इस इंटरव्यू में राजेंद्र बिश्नोई ने अपने निजी जीवन से लेकर परिवार पर भी लंबी चर्चा की। उन्हें यूपीएससी की परीक्षा पास करनी है, यह सपना कब और कैसे संजोया, इस पर भी बिश्नोई ने अपनी बात रखी। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कितने घंटे पढ़ाई की और किन-किन हालातों का सामना करना पड़ा, यहां तक पहुंचने में किस-किस का सहयोग रहा, इस पर चर्चा की। इस इंटरव्यू को देखने के लिए आप टॉक विद बीएमआर के यू-ट्यूब चैनल पर जाईए और पूरे इंटरव्यू का आनंद लिजिए।