लॉयन न्यूज, बीकानेर। बीकानेर लोकसभा चुनाव के लिए हालांकि अभी तक कांग्रेस ने टिकट की घोषणा नहीं की है, लेकिन राजस्थान सरकार के काबीना मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने गुरुवार को एक चौंकाने वाला जवाब दिया। बीकानेर कांग्रेस देहात के कार्यालय में पत्रकारों से न्यूनतम आय योजना पर बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस ने पूरे देश में भाजपा से अधिक टिकट घोषित कर दिए हैं। राजस्थान में चुनाव हालांकि दूसरे चरण में हैं, इसलिए यहां जल्दबाजी नहीं है, एक-दो दिन में टिकटों की घोषणा कर दी जाएगी, एक दो दिन इंतजार कर लें, अच्छा प्रत्याशी आएगा और जीतकर जाएगा। वैसे उस व्यक्ति को बता दिया गया है, जिसे टिकट मिलना है।

उनकी इस बात पर “लॉयन एक्सप्रेस” ने सवाल किया कि कहीं इस प्रेस कान्फ्रेंस के लिए चयनित स्थान उसी संकेत की पुख्तगी के लिए तो नहीं है। विदित रहे, प्रेस कान्फ्रेंस के लिए जिस स्थान का चयन किया गया है, वह जमीन रामेश्वर डूडी परिवार की है, जिसे कांग्रेस देहात कार्यालय के रूप में उपयोग में लाया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के बाद से ही डूडी और कल्ला के बीच में मतभेद के कई प्रसंग सामने आए और उसके बाद भी दोनों कभी एक मंच पर दिखाई नहीं दिए, लेकिन गुरुवार को कांग्रेस के देहात अध्यक्ष महेंद्र गहलोत और शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत के साथ डॉ.बी.डी.कल्ला के देखे जाने से यह संदेश गया कि दोनों दिग्गजों के बीच में काफी कुछ ठीक है, इस ठीक होने के पीछे कहीं डूडी के प्रत्याशी को टिकट दिए जाने पर सहमति तो नहीं है।

कल्ला ने इस सवाल का मंतव्य समझते हुए सारी बातों को नये सिरे से परिभाषित किया और बोले कि वे अपने नौ साल के अनुभव से यह बात कह रहे हैं, इस बयान का कोई भी संबंध बीकानेर लोकसभा चुनाव से नहीं है।
विदित रहे, पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम के बाद रामेश्वर डूडी ने फिर से कांग्रेस में अपनी जगह बना ली है। इससे पहले जहां श्रीडूंगरगढ़ में अशोक गहलोत की जनसभा में डूडी नहीं पहुंचे थे तो सूरतगढ़ में राहुल गांधी की जनसभा में उनका दिखाई देना इस बात का संकेत था कि डूडी को सुना जा रहा है।
गुरुवार को देहात कार्यालय में भी उत्साह का माहौल था, डूडी से जुड़े कार्यकर्ताओं का मानना था कि पार्टी में सारे नेता डूडी की बात सुन रहे हैं। यहां यह भी बता दें कि टिकटों के बंटवार में डूडी गुट से मदन मेघवाल का नाम है तो दूसरी ओर सरिता चौहान के लिए खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल एडी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं।