पुलिस को देखकर भागने का किया प्रयास
लॉयन न्यूज नेटवर्क। सूरतगढ़ की सदर थाना पुलिस ने एक अवैध पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को सोमवार देर शाम को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी कृष्ण कुमार के अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध हथियारों और अपराधियों की धरपकड़ तथा अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है।

 

इसी के तहत पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की एक व्यक्ति थाना क्षेत्र के 8 एसएचपीडी गांव की मोड़ के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। इस पर थाना के एएसआई सोहनलाल, कांस्टेबल शीशपाल और देवीलाल मौका स्थल पर पहुंचे तो वहां खड़ा एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देख भागने की कोशिश करने लगा। संदेह होने पर जाप्ते की मदद से व्यक्ति को पकड़ कर भागने का कारण जाना तो वह घबरा गया।

 

ड्यूटी एएसआई सोहनलाल ने तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक 12 बोर अवैध पिस्तौल और 2 कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपनी पहचान मोहम्मद मुर्तजा उर्फ गुड्डू (40) निवासी सरदारगढ़ होना बताया। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने इस अवैध हथियार को आगे किसी को बेचने की फिराक में 8 एसएचपीडी गांव की मोड़ पर खड़ा होना बताया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।