लॉयन न्यूज, बीकानेर। जिले के अलग-अलग पुलिस थानों क्षेत्रों में मारपीट के छह मामले सामने आए है। जिसमें कुछ मामलों में नकदी व अन्य सामान छीनने का भी आरोप लगाया गया है। पहला मामला लूनकरणसर थाना क्षेत्र का है। जहां लूनकरणसर के वार्ड नंबर 29 निवासी मोहम्मद अली ने राजु खां, लाल खां सलीम व अख्तर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 28 अप्रैल की रात को डेलवाबस्ती की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसे रोककर उसके साथ मारपीट की तथा चांदी का ताबीज तोड़कर ले गए।

दूसरा मामला भी लूनकरणसर थाना क्षेत्र का है। जो पहले मामले में क्रॉस मुकदमा दर्ज करवाया है। यह डेलवा बस्ती निवासी लालखां ने सेफअली, मुन्ना, धलूखां, विक्की, भुरेखां निवासी डेलवाबस्ती के खिलाफ दर्ज करवाया है। घटना 28 अप्रैल की रात डेलवाबस्ती की है। परिवादी ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके घर में घुसकर उसके व उसके पुत्र के साथ मारपीट की।

तीसरा मामला नोखा थाना क्षेत्र का है। बिहार हाल भीनासर में किराये के मकान में रहने वाले जवाहर ठाकुर ने नीरज, बिट्टू व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 27 अप्रैल नोखा की बताई है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा एक हजार रुपए व मोबाइल छीन लिया।

चौथा मामला पांचू पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। पांचू निवासी गोपीराम ने श्रीबालाजी नागौर निवासी जेठाराम, मनोज, महावीर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना आरोपी के खेत की बताई है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पांचवां मामला पूगल थाना क्षेत्र से सामने आया है। इस संबंध में चक 02 केडब्ल्यूएम आडूरी निवासी बहादुरसिंह ने बलवंतसिंह, सरुपसिंह, श्रवणसिंह व दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने लाठियों से उससे मारपीट की। घटना 28 अप्रैल की 04 केडब्ल्यूएम फांटा की बताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

छठा मामला बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में हाल आरडी 860 बांगडसर निवासी रविकुमार ने श्रीराम, भैरु पारीक, जीतु जाजड़ा व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 29 अप्रैल की बताई है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा गाली-गलौज की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।