लॉयन न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में इन दिनों एक नए तरीके से लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है। बदमाश फेक कॉल कर खुद को दिल्ली, मुंबई व जयपुर पुलिस कमिश्नरेट का अधिकारी बताते हैं। फिर लोगों को कहते हैं कि उनके बेटे-बेटियों को स्मैक बेचने और रेप के केस में गिरफ्तारी किया है। साथ ही कॉल पर किसी की रोने की आवाज भी सूनाते हैं। जो बोल रहा होता है कि ‘मम्मी बचा लो, पापा बचा लोÓ। फिर गिरफ्तारी का डर दिखाते हुए कार्रवाई नहीं करने के लिए रुपए मांग रहे हैं। ऐसा ही कॉल बीकानेर अंत्योदय नगर निवासी गोविंद रामावत के पास आज सुबह आया। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताया और कहा कि उनका बेटा एक ेकेस में गिरफ्तार है, आप अपने बेटे का नाम बताओ। इस गोविंद रामावत ने कहा कि उनका बेटा तो उनके पास बैठा है। ऐसा बोलते ही ठग ने फोन काट दिया।
गोविंद रामावत ने बताया कि जिस वक्त उनके पास यह फर्जी कॉल आया उस वक्त उनके पास दोस्त राजीव शर्मा बैठे थे। राजीव शर्मा ने बताया कि उनके पास भी इस प्रकार का कॉल आया और कहा कि उनका बेटा गलत काम में गिरफ्तार हुआ है, फोन पर बच्चे की रोने व चिल्लाने की आवाज भी सुनाई और छोडऩे के बदले में पैसों की मांग की। लेकिन उसके बाद राजीव शर्मा ने घर पर पता लगाया तो उनका बेटा घर पर ही था, तब अहसास हुआ कि किसी ने फर्जी तरीके से ठगी करने का प्रयास किया है, सजग हो गए। बता दें कि ठगी करने वाले बदमाशों ने ठगी करने का यह नया तरीका निकाला है। बदमाश फोन कर सीधे लोगों को धमका रहे हैं। डर कर कुछ लोग बदमाश के बताए अकाउंट में रुपए भी ट्रांसफर कर देते है। बाद में ठगी का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी जाती है। शहर में इन दिनों इस तरह धमकाकर रुपए मांगने की अनेक सूचनाएं मिल रही है, लॉयन एक्सप्रेस अपने पाठकों से अपील करना चाहता हैं कि ऐसे फर्जी कॉल से सावधान और सजग रहे। ठग अलग-अलग नंबरों से फोन करते है और मामला रफादफा करने के लिए अपने ही बदमाश साथियों को अधिकारी बताकर बात करवाते हैं। एक बार तो फोन उठाने के बाद धमकियां सुनकर लोग सकपका जाते हैं, लेकिन बाद में ठगी माजरा समझ में आने पर चैन की सांस लेते हैं। अधिकतर फोन प्लस 92 नंबर से आ रहे हैं, जो पाकिस्तान का अंतरराष्ट्रीय कोड है।