क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा उदयपुर में करेंगे शादी, वैलेंटाइन-डे पर लेंगे फेरे, तीन साल पहले की थी सगाई
लॉयन न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान रॉयल वेडिंग के मुख्य डेस्टिनेशन बन गया है। हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने जैसलमेर में शादी की थी। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी की शादी नागौर में 500 साल पुराने फोर्ट में हुई थी। अब इंडिया की टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और नताशा स्तानकोविक उदयपुर के ऑरिका लैमन ट्री होटल में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वैलेंटाइन डे पर कल दोनों पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी करेंगे।
शादी के लिए हार्दिक पांड्या और नताशा स्तानकोविक आज उदयपुर पहुंच चुके हैं। उनके साथ परिवार के सदस्य और इंडियन क्रिकेटर ईशान किशन भी आए है। आज से शादी की रस्में शुरू हो जाएगी, जो 15 फरवरी तक चलेंगी। जिसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत सहित अन्य कार्यक्रम होंगे।
शादी में क्रिकेट-बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों समेत कई वीवीआईपी के उदयपुर पहुंचने की संभावना है। कपल ने इससे पहले 31 मई 2020 को कोर्ट मैरिज की थी, जिसमें परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। उनका दो साल का बेटा अगस्त्या भी है।
सर्बिया की एक्ट्रेस नताशा स्तानकोविक नच बलिए सीजन-9 में उनके एक्स बॉयफ्रेंड एली गोनी के साथ नजर आई थीं। हार्दिक और नताशा की मुलाकात एक नाइट क्लब से हुई थी। यहीं से दोनों के बीच लव स्टोरी शुरू हुई थी।