यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का फैसला
लॉयन न्यूज बीकानेर। रेलवे द्वारा आगामी गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट-भावनगर टर्मिनस व काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-

 

1. 09557/09558, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट-भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल
गाडी संख्या 09557, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.05.2024 से 28.06.24 तक (9 ट्रिप) भावनगर टर्मिनस से शुक्रवार को 15.15 बजे रवाना होकर शनिवार को 13.10 बजे दिल्ली कैंट पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09558, दिल्ली कैंट-भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.05.24 से 29.06.24 तक (9 ट्रिप) दिल्ली कैंट से शनिवार को 15.25 बजे रवाना होकर रविवार को 12.25 बजे भावनगर टर्मिनस पहुॅचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में भावनगर पारा, सिहोर गुजरात, धोला, बोटाद, सुरेन्द्रनगर, वीरमगांव, चन्दोलिया बी केबिन, मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड ज., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनौल, रेवाडी व गुडगांव स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 18 डिब्बे होगे।

 

2. 07055/07056, काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 07055, काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.05.24 से 27.06.24 तक (9 ट्रिप) काचीगुडा से गुरूवार को 15.15 बजे रवाना होकर शनिवार को 11.15 बजे हिसार पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07056, हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.05.24 से 30.06.24 तक (9 ट्रिप) हिसार से रविवार को 12.35 बजे रवाना होकर मंगलवार को 07.30 बजे काचीगुडा पहुॅचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में मडचेल, वाडियाराम, कामारेड्डी, निज़ामाबाद, बसर, मुदखेड, नांदेड, पूर्ना, बसमत, हिंगाली, वाशिम, अकोला, षेहगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, अमालनेर, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड ज., पाली मारवाड, लूनी, जोधपुर, मेडता रोड, नागौर, नोखा, बीकानेर, श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 05 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 07 थर्ड एसी इकोनोमी, 03 द्वितीय शयनयान व 02 पावर कार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।