विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित
लॉयन न्यूज,बीकानेर,26 अप्रेल। विदेशी मेहमान द्वारा गजनेर विद्यालय में बच्चों को प्रोत्साहित किया गया साथ ही विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी सहयोग किया। इस सम्बंध में गजेनर में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य गोपाल रांकावत ने बताया कि फ्रांस से आए मेहमान एल.ई.कोले.डयू कोर ने विद्यालय को गोद ले रखा है और हर वर्ष स्कूल में आते है और सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। इसी क्रम में आज कोर आज स्कूल में पहुंचे जहां पर बच्चों के शैक्षिणक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए अलग-अलग गेम खेलाए गए।

एनजीओ द्वारा सभी बच्चों केा गजनेर पैलेस में भोजन करवाया गया। जिसके बाद एसोसिएशन द्वारा 105 बेग बच्चों को वितरित किए गए। इसके साथ ही विद्यालय में दो 53 इंच की एलईडी भी भेंट की गयी। संस्था प्रधान गोपाल रांकावत ने बताया कि छात्रों को कपड़े,जूते,स्टेशन का सामान भी दिलवाया गया साथ ही तीन मेधावी छात्रों को 2100-2100 की नकद राशि दी गयी। एसोसिएशन के इस सराहनीय कायगर्् के दौरान कोरिन रवि चालवा,अजय व्यास,किशन कच्छावा,किशन पालीवाल,आदित्य किराडू के साथ पूर्व सरपंच जेठाराम,रेवंतराम,ओमप्रकाश कुम्हार,मोहन प्रजापत आदि मोजूद रहें।