लॉयन न्यूज नेटवर्क। आईसीसी विश्व कप 2023 में लगातार दस जीत हासिल करने के बाद, भारत रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिडऩे के लिए तैयार है। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव दिख सकता है। वैसे तो कोई भी कप्तान टूर्नामेंट के इतने अहम मोड़ पर आकर अपने विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़-छाड़ करना पसंद नहीं करता, लेकिन, संभव है कि रोहित शर्मा ऐसा करते दिखाई दें। अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से 7 विकेट लेने वाला गेंदबाज बाहर हो जाएगा। वहीं उसकी जगह जो खिलाड़ी टीम में जगह बनाता दिख सकता है, वो अश्विन हो सकते हैं। अब सवाल है कि कप्तान रोहित शर्मा सीधे फाइनल में आकर ऐसा करेंगे क्यों? तो इसकी भी वजह है।

 

अश्विन कर रहे फाइनल की तैयारी!
भारतीय टीम सिराज की जगह अश्विन को खिलाने की देख रहा है। ऐसी रिपोर्ट है कि टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में अश्विन खूब पसीना बहाते भी दिखे हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी की धार और उसका असर सब चेक कर लिया है। नेट्स पर अश्विन को देख लग रहा है जैसे वो फाइनल के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। अश्विन तैयारियों में तो जुटे हैं पर सवाल है कि उन्हें खिलाने की वजह क्या है?

 

इन 4 वजहों से भारत की प्लेइंग 11 में अश्विन!
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में अश्विन को खिलाने की पहली वजह है वो वेन्यू, जहां भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैदान पर खेले 3 वनडे में अश्विन ने 5 विकेट लिए हैं, जिसमें 2 विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले सिर्फ 1 वनडे में हैं। अश्विन को खिलाने की दूसरी वजह है ऑस्ट्रेलियाई टीम में मौजूद बाएं हाथ के बल्लेबाज। वर्ल्ड क्रिकेट में अश्विन को बाएं हाथ के बल्लेबाजों का बड़ा शिकारी माना जाता है। खासकर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड़ वॉर्नर के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी तगड़ा है।