फेक कॉल से रहें सावधान
लॉयन न्यूज,बीकानेर,23 फरवरी। फर्जी कॉल के माध्यम से लाखों का चूना लगा देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडि़ता ने मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर से जुड़ा है। इस सम्बंध में गुरप्रीतसिंह ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि पांच दिन पहले 18 फरवरी को कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को गुरप्रीतसिंह का कनाडा निवासी ममेरा भाई बताया। गुरप्रीतसिंह का मामा का बेटा कनाडा में रहता है। ऐसे में कॉल करने वाले के बोलने की तरीके आदि से गुरप्रीत को उस पर बिलकुल भी संदेह नहीं हुआ।

 

उसने गुरप्रीत को कहा कि उसे सात लाख रुपए की जरूरत है। वह यह राशि कुछ समय बाद लौटा देगा। उसने अपना खाता नंबर बताते हुए उसमें रुपए ट्रांसफर करने को कहा । इस पर गुरप्रीतसिंह ने संबंधित खाते में चार लाख रुपए ट्रांसफर करवा दिए। पैसे करने के बाद उसे संदेह हुआ तो पता किया तो सामने आया कि उसके भाई ने तो कॉल किया हीं नहीं। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।