– मेरे बेटे का शव जब तक नहीं लिया जाएगा तब तक सीबीआई जांच की मांग न मानी जाए : आनंदपाल सिंह की मां
लॉयन न्यूज, जयपुर। म्हारे बेटे ने रोड़-रोड़ार मार दियो, सामी पुलिस रौ एक ही आदमी क्यों कोनी मरियो ? म्हारौ बेटो राजनीति में फंस गयो। इरै वास्ते ही मार दियो । यह कहना है आनंदपालसिंह की मां का।

मेगा हाइवे पर रतनगढ़ और सरदारशहर के बीच स्थित मालासर गांव में शनिवार देर रात कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर के बाद पहली बार आनंदपालसिंह की मां ने आज दोपहर को बयान दिया। पत्रकारों की बातचीत में आनंदपालसिंह की मां ने कहा कि पुलिस द्वारा पिछले कई सालों सूं म्हारे बेटे पप्पू और विक्की, रूपेन्द्र और जंवाई ने परेशान करयो जा रियो हो, म्हारो जंवाई तो कद ही घरा सूं बारे भी कौनी निकले तो ही बानै कूड़ा मामला में फंसा दिया।

साथ ही साथ आनंदपालसिंह की मां ने कहा कि म्हारे बेटो पप्पू को शव जद तई नहीं लेवांगा, जद तंई सरकार म्हारी सगली मांगा नहीं मान लेवे। गौरतलब रहे कि पिछले साल आनंदपाल सिंह की मां ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पप्पू पुलिस को आत्मसमर्पण करना चाहता है, लेकिन सरकार और प्रशासन द्वारा सुरक्षा की गारण्टी नहीं ले रही है।

इसी के चलते पप्पू आत्मसमर्पण नहीं कर रहा है। अपने बेटे का शव लेने से इनकार कर रही मां ने अपने दो पुत्रों को छोडऩे के साथ आनंदपाल एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की।