गुरुवार शाम को पेट्रोल पंप से निकले थे
लॉयन न्यूज नेटवर्क। संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को लापता हुए हनुमानगढ़ जिले के धोलीपाल ग्राम पंचायत के सरपंच महावीर मूंड का शव शुक्रवार सुबह एमओडी नहर में मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची हनुमानगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हनुमानगढ़ टाउन के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। प्रथमदृष्टया सरपंच की ओर से आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम को सदर पुलिस थाना को सूचना मिली कि धोलीपाल सरपंच महावीर मूंड पुत्र काशीराम मूंड लापता हैं। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे कि सरपंच की कार, और मोबाइल फोन गांव जंडावाली के नजदीक एमओडी नहर के किनारे मिला। सूचना मिलने पर हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सरपंच के नहर में गिरने की आशंका के चलजे जंक्शन पुलिस रात करीब 2 बजे तक गोताखोरों की मदद से लापता सरपंच की तलाश नहर में करती रही। वहीं जंक्शन पुलिस ने आस-पास के खेतों में भी जाकर लापता को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। देर रात्रि सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया। उसके बाद सुबह पुलिस को सूचना मिली कि श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र के गांव गुरुसर मोडिया के नजदीक एमओडी नहर में कोई शव तैरता हुआ मिला है। जंक्शन पुलिस ने पहुंचकर तस्दीक की तो वो लापता सरपंच महावीर मूढ़ का ही शव था। सूरतगढ़ सदर पुलिस ने जंक्शन पुलिस को शव सुपुर्द कर दिया। जंक्शन पुलिस ने डेड बॉडी को टाउन स्थित जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

जानकारी के अनुसार धोलीपाल सरपंच महावीर मूढ़ का राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर पंजाब वाली साइड पेट्रोल पम्प है। गुरुवार शाम 6 बजे के करीब वे पेट्रोल पम्प से घर जाने का कहकर निकले थे। उन्होंने घर आने के लिए नहर वाला रास्ता चुना। वो कुछ मानसिक अवसाद में भी बताए जा रहे हैं।। नहर किनारे अपनी कार खड़ी करके और मोबाइल फोन को कार में छोड़कर नहर में छलांग लगाने की बात सामने आई है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या करना ही सामने आया है, लेकिन असली वजह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की जांच शुरू करेगी।