लॉयन न्यूज,बीकानेर। केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत नगर निकायों को जारी सरकारी पैसे का सदुपयोग हो रहा है या नहीं। इस संबंध में सरकार की ओर से गुप्त सर्वे करवाया जा रहा है। पंचम राज्य वित्त आयोग की सर्वे टीमें नगर निकाय क्षेत्रों के वार्डों में घूम कर सरकारी पैसे से हुए कार्यों का ब्यौरा जुटा रही है। पूरे राजस्थान में नगर निकाय शहरों में वार्ड-वार्ड 3-4 व्यक्तियों की टीमें यह पता लगाने का काम कर रही है कि उन इलाकों में सरकारी पैसे का सही इस्तेमाल हो रहा है या नहीं। कहां कितना काम किया जा रहा है और कौन काम करवा रहा है, इसका पूरा ब्यौरा सर्वे टीमों द्वारा जुटाया जा रहा है।

रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्यवाही
जानकारी मिली है कि सर्वें की रिपोर्ट के आधार पर वित्त आयोग द्वारा कार्यवाही की जायेगी। इसमें दोषी पार्षद,महापौर या न्यास अध्यक्ष तक को नहीं बक्शा जायेगा। चुनावी वर्ष को लेकर इस तरह का सर्वें को सरकार गंभीरता से ले रही है।

किसी को नहीं है जानकारी
मजे की बात ये है कि इस प्रकार के सर्वें की जानकारी न तो पार्षद के है और न ही महापौर अथवा न्यास अध्यक्ष को। मिली जानकारी के अनुसार पिछले लंगे समय इस प्रकार सर्वे के काम की भनक तक नहीं लग सकी है। बताया जा रहा है कि अब तक आधे वार्डों का सर्वे हो गया है।