लॉयन न्यूज,बीकानेर। नामांकन वृद्धि के उद्देश्य से आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के पिछले शैक्षिक सत्रों में अनुकूल परिणाम मिलने पर इस बार भी सरकारी स्कूलों में दो चरणों में प्रवेश उत्सव अभियान चलाकर राजकीय स्कूलों में नामांकन का लक्ष्य अर्जित करने की निर्देश निदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से जारी किए गए हैं। सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ोत्तरी के लक्ष्य को अर्जित करने के लिए शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं में बैठे विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश देने के साथ संस्था प्रधानों को निर्देश जारी किए हैं।

विभाग की और से प्रवेशोत्सव के दौरान विद्यालय परिसीमन क्षेत्र में आने वाले 6 से 14 आयु वर्ग के उन सभी बच्चों को जो शिक्षा से वंचित रहें हैं, पीईईओ लॉगिन पर विद्यालय में चाइल्ड ट्रेकिंग सिस्टम सीटीएस के आधार पर नामित किये जाने के संस्था प्रधानों को निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं विभाग ने 5वीं, 8वीं एवं 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों को परीक्षा समाप्ति के अगले दिन से ही अगली कक्षाओं में अस्थाई प्रवेश देने के निर्देश भी दिए गए हैं। प्रवेश उत्सव के दौरान शिक्षकों को टोली बनाकर घर-घर दस्तक देकर लक्ष्य अर्जित करने के साथ विभाग की उपलब्धियों व रैंकिंग का प्रचार-प्रसार करने एवं अभिभावकों को प्रवेश निमंत्रण पत्र भेजने को भी कहा गया है। विभाग ने पिछले दिनों 8 वीं व 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठे छात्रों को अगली कक्षा में अस्थायी प्रवेश दिये जाने को संस्था प्रधानों को पाबंद किया है। इसी प्रकार 5वीं बोर्ड की परीक्षा जो 13 अप्रैल को समाप्त होगी। इन विद्यार्थियों को छठी कक्षा में 16 अप्रैल से अस्थायी प्रवेश देने के आदेश दिए गए हैं।

26 अप्रैल से शुरू होगा प्रवेशोत्सव का प्रथम चरण
निदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से जारी आदेश में प्रवेशोत्सव का प्रथम चरण 26 अप्रैल से 9 मई तक चलेगा। वहीं द्वितीय चरण 19 जून से 30 जून तक रहेगा। प्रवेशोत्सव के दौरान छात्रों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण करने को भी कहा गया है। साथ ही प्रतिदिन के कार्यक्रम एवं उनका प्रचार प्रसार के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेने को भी कहा गया है। इसके अलावा 30 अप्रैल को सभी राजकीय विद्यालयों में एसएमसी, एसडीएमसी साधारण सभा की बैठकों के साथ शिक्षक अभिभावक परिषद आयोजित कर वृहद कार्ययोजना बना कर पारस्परिक विचार विमर्श से नामांकन के लक्ष्य तय कर प्राप्त करने के भी आदेश दिए हैं। इसी के साथ 16 से 30 अप्रैल तक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाओं के विशिष्ट अवसर का संबंधित पीईईओ व संस्था प्रधानों को स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन के लक्ष्य अर्जित करने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, वास स्थान के मौजिज व्यक्तियों आदि का सहयोग लेने निर्देश दिए हैं।

मध्य जून में स्कूल खोलने का शिक्षकों ने किया विरोध
विभाग की ओर से स्कूलों को मध्य जून की भीषण गर्मी में 19 जून से खुलवाकर प्रवेश उत्सव शुरू करने के आदेश का शिक्षक संघों ने विरोध किया है। शिक्षक नेताओं का कहना है कि भीषण गर्मी में 19 जून से स्कूल खुलवाकर प्रवेश उत्सव शुरू करना व्यवहारिक नहीं है। विभाग पूर्व की भांति 1 जुलाई से ही सत्र की शुरूआत कर संशोधित प्रवेश उत्सव कार्यक्रम जारी करें। एक तरफ सरकार निजी विद्यालयों में 25 फीसदी बालकों के प्रवेश पर प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करा रही है। जबकि सरकारी स्कूलों को एकीकरण के तहत बंद कर रही है। वहीं दूसरे सरकारी स्कूलों में नामांकन लक्ष्य अर्जित करने का शिक्षकों पर दबाव डाल रही है जो अपने आप में विरोधाभासी है।