लॉयन न्यूज,बीकानेर। पीबीएम चिकित्सालय में रोगियों और उनके परिजनों की मजबूरी का फायदा उठाकर पार्किंग ठेकेदार के कार्मिकों ने मनमानी वसूली का गौरखधंधा अपना रखा है। ये पार्किगकर्मी दिन में तय रेट से ज्यादा की वसूली करने के साथ साथ रात को दुगुना से तीन गुने ज्यादा वाहन शुल्क को बटोरे रहे है। मंजर ये है कि आपातकाल के सामने बने पार्किग स्थल को तो केवल अस्पताल स्टॉफकर्मियों के लिये उपयोग के आदेश हो रखे है। उसके बाद भी पार्किगकर्मी यहां भी रसीद देकर अवैध वसूली कर रहे है। जानकारी मिली है कि आपात कालीन के सामने बने इस पार्किग को आमजन के उपयोग नहीं करने के आदेश मेडिकल कॉलेज प्रिसिंपल डॉ आर पी अग्रवाल ने दे रखे है। किन्तु अस्पताल अधीक्षक डॉ पी के बेरवाल इसकी अनुपालना नहीं करवा पा रहे। ऐसी जानकारी मिली है कि ठेकेदार और स्टॉफक र्मियों की मिलीभगती के चलते इसे नहीं हटाया जा रहा है।

हटा दिये दर निर्धारण वाले बोर्ड
पूर्व मे प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान पार्किग ठेकेदार को वाहन दर के बोर्ड लगाने के आदेश दिये गये थे। उसे कुछ दिनों तक दिखावे बतौर लगया भी गया। किन्तु बाद में इसे हटा दिया गया है। आज दिनंाक तक किसी भी पार्कि ग स्थल पर वाहन दर के बोर्ड नहीं लगे है।

जहां स्टेण्ड नहीं वहां भी हो रही वसूली
ऐसी भी जानकारी मिली है कि अस्पताल परिसर में जहां पार्किग स्टेण्ड के आदेश नहीं हो रखे। वहां भी रोगियों,उनके परिचितों से वाहन पार्क करने के नाम पर वसूली की जा रही है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार की ओर से इन पार्किग स्थलों के प्रतिदिन दरें तय कर रखी है। पता चला है कि अस्पताल के जिस परिसर में रोगियों की आवाजाही ज्यादा है वहां प्रतिदिन के हिसाब से 2500 रूपये से 3000 रूपये वसूल कर रहे है और जहां रोगियों की कम आवाजाही है वहां 1500 रूपये से 2000 रू तक लिये जा रहे है।

ये है निविदा शर्तें
राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी ने खुली निविदा के तहत साइकिल पार्किंग का प्रति विजिट दिन में 2 रुपए, दुपहिया वाहन की प्रति विजिट 5 रुपए, चारपहिया के 10 और समाज सेवी संस्थाओं के वाहन/ निजी एंबुलेंस वाहन के 10 रुपए वसूलने का प्रावधान है। 24 घंटे के लिए इन वाहनों से क्रमश: 5, 20, 30 एवं 30 रुपए वसूली का प्रावधान है। लेकिन नियमों को धता बताते हुए यहां प्रति वाहन दिन में दुपहिया वाहन 10 रूपये और चौपहिया वाहन 20 रूपये तथा रात्रि में दुगुने से तिगुने रूपये वसूले जा रहे है।

मिली है शिकायत
आपातकाल के सामने बनी पार्किग स्थल पर ठेकेदारकर्मियों की ओर से अवैध वसूली की शिकायत मिली है। जिसके बाद इसे तत्काल बंद करने के आदेश भी कर दिये गये है। फिर भी अगर ऐसा हो रहा है तो इसकी जांच करवाता हूं। डॉ. आर पी अग्रवाल,प्राचार्य मेडिकल कॉलेज