लॉयन न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा तहसील के भामटसर गांव में एसबीआई शाखा द्वारा मैन रोड़ पर ए.टी.एम. सेवा का उद्घाटन सहायक महाप्रबन्धक धर्मेन्द्र कुमार आसवानी एवं मुख्य प्रबन्धक एम.एम.एल. पुरोहित द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भामटसर सरपंच रामनारायण एवं पंचायत समिति सदस्य रामेश्वरलाल सहारण उपस्थित हुए। धर्मेन्द्र आसवानी ने उद्बोधन बैंकिंग सेवा से जुड़ी तमाम बाते बतायी, साथ ही ग्रामीणों को बैंक ऋण की चुकौती हेतु परार्मश दिया ताकि बैंकिंग सेवा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सके।

पुरोहित द्वारा डिजीटल बैंकिंग एवं फ ास्ट ट्रैक के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी दी गयी। इस अवसर पर बैंक अधिकारी आलोक कुमार द्वारा बैंक की विभिन्न बीमा योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस अवसर पर एस.बी.आई लाइफ  के दावा राशि स्वर्गीया श्रीमती फु ली देवी को चैक राशि रु. 1,50,675/- नामिती रेखाराम को प्रदान किया गया। इस अवसर पर भामटसर शाखा प्रबन्धक महेश मीणा, देवाशु सक्सेना, एस.बी.आई. लाइफ  के सुशील बसवाल, बैंक अधिकारी अनिल लूणिया उपस्थित थे।

बैंक की सदर बाजार नोखा शाखा में ई-कॉर्नर का उद्घाटन सहायक महाप्रबन्धक श्री धर्मेन्द्र आसवानी, मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक कन्हैया लाल झंवर एवं मुख्य प्रबन्धक एम.एम.एल. पुरोहित द्वारा किया गया। कन्हैयालाल झंवर ने बैंक द्वारा ई-कॉर्नर सुविधा प्रदान करने पर हर्ष व्यक्त किया। सहायक महाप्रबन्धक धर्मेन्द्र आसवानी द्वारा बताया गया कि ई-कॉर्नर में कैश डिपाजिट मशीन, ए.टी.एम. एवं पास बुक प्रिंटिंग मशीन की सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर बैंक अधिकारी आलोक कुमार, शाखा प्रबन्धक बी.एल.वर्मा, महेश सोनगरा, मनीष वर्मा, अमित लूणिया, नितिन गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।