लॉयन न्यूज नेटवर्क। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कोटा की स्पेशल यूनिट ने बूंदी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने नगर परिषद बूंदी के पार्षद रोहित बैरागी को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। रोहित बैरागी वार्ड नम्बर 1 से कांग्रेस पार्टी से पार्षद है। होटल निर्माण स्वीकृति जारी करने के एवज में पार्षद ने रिश्वत मांगी थी। फिलहाल एसीबी की टीम कार्रवाई को अंजाम दे रही है। पार्षद को कोतवाली में लाकर पूछताछ में जुटी है। इसमें नगर परिषद से जुड़े अन्य लोगों के शामिल होने की भी संभावना है।

जानकारी के अनुसार परिवादी बालचंदपाड़ा क्षेत्र में होटल बनवा रहा था। इसके निर्माण स्वीकृति की फाइल नगर परिषद में लगाई थी। निर्माण स्वीकृति जारी करवाने के एवज में स्थानीय पार्षद रोहित बैरागी ने रिश्वत की मांग की। पीडि़त ने इसकी शिकायत कोटा एसीबी स्पेशल यूनिट को की। जिसके बाद टीम ने शिकायत सत्यापन किया। सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। जिसके बाद टीम ने आज ट्रेप कार्रवाई की। पार्षद ने परिवादी से चूड़ी मार्केट में रिश्वत की रकम ली। इशारा मिलते ही एसीबी ने पकड़ लिया, और कोतवाली लेकर पहुंचे।